जो है शिव शंकर का दुलारा गणेश भजन लिरिक्स - Jo Hai Shiv Shnakar Ka Ka Dulara Ganesh Bhajan Lyrics
जो है शिव शंकर का दुलारा गणेश भजन लिरिक्स
गणराया गणराया गणराया
जो है शिव शंकर का दुलारा
माता पार्वती का है प्यारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया
शिव शंकर से पाया है वर ये
होती पूजा पहले तुम्हारी
जो ध्यायेगा तुमको निसदिन
उसकी मिटेगी सब लाचारी
तेरा लगता जहा जयकारा
वहा बहती है अमृत धारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया
कृपा के सिन्धु दिनों के बंधू
विघ्न हरण मंगल फलदायक
भाव से जो भी पूजते उनकी
पूर्ण करे आशा गणनायक
इन्हें जिसने जब है पुकारा
बन जाते है उसका सहारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया
नाम की महिमा जग में अनूठी
सब के लिए है ये सुखदायी
भक्त जनो का एक ही पल में
समय निकल जाता दुखदायी
जिसने छोड़ा ना इनका द्वारा
उसे जग में मिला है किनारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया
जो है शिव शंकर का दुलारा
माता पार्वती का है प्यारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया
जो है शिव शंकर का दुलारा गणेश भजन लिरिक्स
Jo Hai Shiv Shnakar Ka Ka Dulara Ganesh Bhajan Lyrics
singer- pamela jain
Lyrics- Shardul Rathod
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें